ककड़ी की नई किस्म विकसित (सभी तस्वीरें- हलधर)
नई दिल्ली। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने ककड़ी की नई किस्म तैयार की है। हालांकि, नई किस्म का अनुमोदन होना शेष है। लेकिन, संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपना शोध पूरा कर लिया है। संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार सर्दी के तीन महीने छोड़ नई किस्म से वर्ष भर उत्पादन लिया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने नई किस्म को फिलहाल वीआरएलम-1 नाम दिया है। इस किस्म का विकास संस्थान के निदेशक डा. जगदीश सिंह, डा. केशव गौतम नेकिया है। इसका वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, अयोध्या आदि जगहों पर भी ट्रायल सफल रहा है।
यह है विशेषता
ककड़ी की यह किस्म महज 40-45 दिनों की अल्प अवधि में ही फल देना शुरू कर देती है। एक बार लगाने पर 6-8 बार तक फल तोड़ा जा सकता है। किसान प्रति हैक्टयर 300-320 क्विंटल तक उपज मिलती है। ज्यादा उपज के साथ नई किस्म में विटामिन-ए, फॉस्फोरस, आयरन, फाइबर आदि पोषण भी प्रचुर मात्रा में है।