17-Dec-2024 02:46 PM
त्राहिमाम सरकार, त्राहिमाम सरकार
मै भी किसान हूँ, किसान का बेटा हूँ, हाथों से खेती की है... मुख्यमंत्री भजनलाल ने यह बात विधानसभा में कही थी। कुछ यही पंक्तियाँ उन्होंने कायड़-अजमेर के किसान सम्मलेन में भी दोहराई। बार-बार यह बात दोहराने से किसान का भला तो नहीं हो जायेगा...? किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार को अपना चश्मा बदलने की जरूरत यहां दिखाई देती है। क्योंकि, खुद को किसान पुत्र कहना तो आसान है।