चौमूं ने इस मामले में रच दिया इतिहास, जश्न का वीडियो वायरल
(सभी तस्वीरें- हलधर)देश कई राज्यों और प्रदेश में अभी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य चल रहा है। इस काम की शुरुआत के साथ ही कई बीएलओ की काम के दबाव से मौत और आत्महत्या की खूब ख़बरें आईं। प्रदेश में भी SIR काम से जुड़े कार्मिकों पर काम का दबाव और उससे परेशान होकर मौत और आत्महत्या के कई मामले सामने आए। उसी SIR कार्य का 100 फीसदी डिजिटाइजेशन कर चौमूं ने इतिहास रच दिया है। इस कार्य को पूर्ण करने का जश्न अधिकारी और कर्मचारियों ने अनोखे अंदाज में मनाया। खुद चौमूं के SDM साहब भी जश्न में शामिल रहे।
खाने और गानों के साथ मनाया जश्न
समय से पूर्व एसआईआर डिजिटाइजेशन कार्य पूरा होने की खुशी में चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी के लिए रात्रिभोज और थिरकने के लिए डीजे की व्यवस्था की गई। बीती रात चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने पहले अपने सभी BLO साथियों के साथ रात्रिभोज किया और फिर जब डीजे चला तो हर चेहरा मुस्कुरा उठा। एसडीएम साहब भी थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए और कार्मिकों बीच जमकर नाचे। ये नाच न केवल संगीत पर था, बल्कि ये नाच था कामयाबी का, संघर्ष का और जीत का। देखते ही देखते इस जश्न का वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल होने लगा।
डांस में दिखा काम पूरा होने का नशा
वायरल वीडियो में दिख रही है टीम की एकजुटता, अपनापन का रिश्ता, अधिकारी और कर्मचारियों की साझा कामयाबी। वायरल वीडियो में पीछे गाना बज रहा है, ''थारी भाभी होवे नाराज, मने रे पीणी छोड़ दी'' ये बिना पिए ही काम पूरा होने का नशा है। और जब किसी को काम से प्यार हो जाए तो जीवन में दूर दूर तक अवसाद नहीं आता है। आत है तो सिर्फ़ जश्न और सम्मान। चौमूं SIR डिजिटाइजेशन ने साबित कर दिया कि मंज़िल तब मिलती है जब सिस्टम नहीं, इंसान एक-दूसरे का हाथ थामकर किसी टास्क को पूरा करने में अपना जी-जान से लगा देते हैं।
प्रदेश के चार जिलों में 100 फीसदी डिजिटाइज
आपको बता दें कि राजस्थान चार जिलों बाड़मेर, झालावाड़, सलूंबर, बालोतरा और जिलों में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज हो चुके हैं। इन जिलों के साथ 15 विधानसभा क्षेत्रों— भीनमाल, सलूंबर, चौहटन, पचपदरा, खानपुर, सिवाना, डग, मनोहर थाना, झालरापाटन, गुड़ामालानी, शिव, बाड़मेर, बाड़ी और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में भी SIR कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रासंगिक तिथियों को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। पहले इन राज्यों में ये कार्य 4 दिसंबर तक पूरा होना था, लेकिन अब SIR कार्य 11 दिसंबर, 2025 तक पूर्ण हो सकेगा
Read: पशु चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात, सरकार ने दी इस कार्य की मंजूरी