26-Sep-2024 02:41 PM
एमटेक पास, गोबर से ब्रांड तक, सालाना कमाई सवा लाख
जैविक खेती का दायरा बढने और जैव आदानों की मांग बढने से गाय-भैंस का गोबर भी अब ब्रांड के रूप में बिक्री होने लगा है। साथ ही, घर बैठे युवाओं को अच्छी आमदनी भी दे रहा है। यकीन नहीं है तो मिलिए एमपीयूएटी, उदयपुर से वर्ष 2018 में फार्म मशीनरी और पावर इंजीनियरिंग में एमटेक करने वाले निलेश धाकड़ से।