एमएल शर्मा बना ग्लोबल सितारा
(सभी तस्वीरें- हलधर)
जयपुर। कृषि विषय से 12वीं पास की तो पिताजी बोले गांव में ग्रामसेवक की सरकारी नौकरी घर चलकर आयी है। ज्वाइन करले, बेटा बोला पिताजी मैंने 12वीं स्कूल टॉप किया है। मुझे आगे पढऩा है। गांव और परिवार का नाम रोशन करना है। आज गांव और परिवार ही नहीं इन्होने तो दौसा जिले और राजस्थान के साथ -साथ पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया है। पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है। हम बात कर रहे है एमएल शर्मा की, जिन्होंने हाल ही में केन्या के नैरोबी में रेनबो एग्रो में बतौर ग्रुप एमड़ी ज्वाइन किया है। ज्वाइन करने के बाद हलधर टाइम्स को नैरोबी से फ़ोन करके उन्होंने बताया की रेनबो एग्रो में अफ्रीका, केन्या, तंजानिया, यूगांडा, जाम्बिया और रवांडा में कंपनी में कंपनी का काम देखेंगे। उन्होंने बताया की रेनबो एग्रो का सालाना कारोबार 5 बिलियन यूस डॉलर है. रेनबो एग्रो विश्व की टॉप 10 कंपनियों में आती है। वहीं, टेक्निकल में विश्व की टॉप 3 में शामिल है। शर्मा ने चर्चा में बताया कि कंपनी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्टा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही, इस कंपनी के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर किसानों की सेवा करने का मौका मिलेगा। गहन शोध ओर अनुसंधान से तैयार उत्पाद किसानों को उपलब्ध करवाकर उनकी समृद्धि बढ़ाना मेरी प्राथमिकता में होगा। भारत में भी कंपनी के कृषि आदान बिजनेस को विस्तार देने की योजना है। शर्मा की इस उपलब्धि पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उनको बधाई दी है। जिनमे मुख्य रूप से बी एल सोनी (पूर्व डीजी पी), आरके वशिष्ठ (महाप्रबंधक पीएनबी), डॉ. सम्पत लाल मूंदड़ा सहित जोबनेर यूनिवर्सिटी से जुड़े और साथ काम किए अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल है। आपको बता दें की एमएल शर्मा दौसा जिले के छोटे से गांव बिहारीपुरा से आते है।
शर्मा को मंत्रियों जैसी सुविधा
रेनबो एग्रो में बतौर ग्रुप प्रबंध निदेशक ज्वॉइन करने के बाद एमएल शर्मा को कम्पनी की ओर से एक मंत्री के जैसी सुविधा दी जाएगी। सुविधाओं की बात करें तो शर्मा को अलग से बंगला दिया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड के साथ-साथ निजी स्टॉफ शर्मा को उपलब्ध करवाया जाएगा। शर्मा के वेतन की बात करें तो वह करोड़ों रुपए में हैं। साथ ही, आधुनिक सुविधा से लैस बीएमडब्ल्यू (एसयूवी) गाड़ी भी शर्मा को मिलेगी।
भारत में कारोबार शुरू
करेगा रेनबो एग्रो
रेनबो एग्रो के ग्रुप प्रबंध निदेशक शर्मा से चर्चा में उन्होंने बताया कि रेनबो एग्रो भारत में शीघ्र ही अपना कारोबार विस्तार करेगा। सबसे पहले हाइब्रिड धान में काम शुरू किया जाएगा। देखा जाय तो भारत में धान का क्षेत्र सबसे ज्यादा है। लेकिन, उत्पादन में दूसरा स्थान है। अनुसन्धान और नये -नये एग्रो केमिकल के द्वारा धान की उत्पादकता बढ़ाने पर काम शुरू किया जायेगा।
रेनबो एग्रो एक जानकारी
रेनबो एग्रो 70 देशों में काम कर रही एग्रो केमिकल कंपनी है। बड़े -बड़े 4 अत्याधुनिक कारखाने है। 70 देशों के 2700 राज्यों में कंपनी काम कर रही है। एग्रो केमिकल के उत्पाद की बात करें तो 200 पेटेंट उत्पाद कंपनी के अपने है।
शर्मा रहे है बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सितारे
आपको बता दें कि एमएल शर्मा शुरू से ही कृषि आदान कारोबार से जुड़ी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के सितारे रहे है। एमएल शर्मा ने अपने कॅरियर की शुरूआत सिंजेंटा कंपनी के एरिया मैनेजर के रूप में की थी। इसके बाद मॉनसेंटो में राजस्थान हेड रहे। वहीं, बायर कंपनी में जनरल मैनेजर के रूप में कंपनी के कारोबार को नया फलक देने का कार्य किया। इसके बाद गोदरेज और स्वाना सीड के नेशनल सेल्स मैनेजर रहे। स्प्रिहा में सीईओ रहने के बाद एमएल शर्मा ने टीजीआई ग्रुप ऑफ कम्पनीज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। अब रेनबो एग्रो को नई ऊंचाई देंगे।