प्रदेश के किसानों को इस दिन मिलेगी पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त
(सभी तस्वीरें- हलधर)राजस्थान के किसानों के लिए केंद्र सरकार से अच्छी ख़बर आई है। पिछले कुछ दिनों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे प्रदेश के किसानों को पीएम-किसान उत्सव दिवस पर राशि हस्तान्तरित की जाएगी। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के किसानों को 19 नवंबर को 21वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवम्बर को पीएम-किसान उत्सव दिवस के अवसर पर जारी करेंगे।
9 करोड़ अन्नदाताओं को मिलेगा पैसा
प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में होने वाले कार्यक्रम में देश के 9 करोड़ अन्नदाताओं को 18 हजार करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के 66.62 लाख किसानों को 1332.40 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। प्रत्येक पात्र किसान को 2 हजार रुपए की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। साथ ही राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रम होंगे।
राज्य के किसानों को मिलती है ₹3 हजार अतिरिक्त राशि
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को केंद्र सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किश्तों में दी जाती है। इस योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 20 किश्तें जारी की जा चुकी हैं। पीएम किसान योजना के तहत 3.91 लाख करोड़ रुपए किसानों को हस्तान्तरित किए गए हैं। बता दें कि राजस्थान में किसानों को अतिरिक्त राहत प्रदान की जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रतिवर्ष 3 हजार रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही है। सरकार का कहना है कि किसानों के हित और समृद्धि उसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
Read: प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को मिली ये बड़ी राहत