कृषि ज्ञानधारा मेले फिर होंगे शुरू (सभी तस्वीरें- हलधर)
जयपुर। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से रूबरू करवाने के लिए संभवत: आगामी महीने से प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम के तहत किसान मेला और प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। गौरतल है कि वर्ष 2019-20 में के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन, वर्ष 2019 में जयपुर में राज्य स्तरीय कृषि मेले के बाद कोरोना संक्रमण के चलते बीते सालों में मेलों का आयोजन नहीं हो पाया। इस साल मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि विभाग ने मेला आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संभवत: मई से मेलों का आयोजन होना शुरू हो जायेगा।
तीन दिवसीय होंगे मेले
सूत्रों ने बताया कि जयपुर की तर्ज पर संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले कृषि मेला और प्रदर्शनी कार्यक्रम तीन दिवसीय हो सकते है। इन मेलो में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के साथ-साथ सरकार की कृषि योजनाओं की जानकारी मुहैया होगी। वहीं, आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा किसानों को अपनी बात कहने के लिए भी मंच उपलब्ध कराया जायेगा।