चुरू में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का असर शुरू
(सभी तस्वीरें- हलधर)चुरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में संपूर्ण राजस्थान से चिन्हित 8 जिलों में चूरू को भी शामिल किया गया है। इसलिए योजना की बेहतरीन क्रियान्विति के लिए सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों और कृषि क्षेत्र से जुड़े हितधारकों से विचार—विमर्श करते हुए बेहतरीन प्लान बनाएं। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि सभी उपखंड क्षेत्रों में गिरदावरी कार्य को लेकर विभिन्न प्रकार की शिकायतें हैं। एसडीएम और तहसीलदार स्वयं मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिकायतों की गंभीरता से जांच करते हुए रेमेडियल एक्शन लें। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फसल बीमा को लेकर किसानों द्वारा आपत्तियां लगाई गई हैं। उपखंड अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी यथाशीघ्र टीजीआरसी की बैठक आयोजित कर आपत्तियों का निस्तारण करें।