सरकार ने खरीफ फसल ख़राब से प्रभावितों के लिए लिया ये फैसला
(सभी तस्वीरें- हलधर)राजस्थान के किसानों के लिए राज्य सरकार से बड़ी ख़बर आई है। सरकार ने किसानों को राहत देने का ऐलान किया है। प्रदेश के किसान पिछले कुछ समय से इस मामले को लेकर सरकार की ओर देख रहे थे और राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे। आखिर भजनलाल सरकार ने खरीफ फसल खराबे से प्रभावित हुए राजस्थान के 6 जिलों के किसानों को राहत देने का फैसला किया है।
साढ़े तीन हजार से अधिक गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई एक अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के 6 जिलों के 3 हजार 777 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। इन गांवों में बाढ़ से किसानों की फसलें चौपट हो गई थी। अब राज्य सरकार ने 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा वाले किसानों को कृषि आदान-अनुदान वितरण की अनुमति दे दी है। फसल खराबे से प्रभावित हुए 6 जिलों के इन किसानों को सरकार की ओर से तय मुआवजा मिल सकेगा।
आदान-अनुदान वितरण में ये छह जिले शामिल
कृषि आदान-अनुदान वितरण के संबंध में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की उप शासन सचिव शैफाली कुशवाहा ने बताया कि भरतपुर, डीग, धौलपुर, टोंक, बूंदी और झालावाड की 43 तहसीलों के 3 हजार 777 गांवों के प्रभावित किसानों को इस निर्णय से राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि खरीफ फसल संवत 2082(वर्ष 2025-26) की गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। दरअसल, इस बार प्रदेश में अधिक बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। अधिक बरसात ने राज्य के कई जिलों में बाजरा, चावल, मक्का, ज्वार, रागी, कपास, गन्ना, मूंगफली, तिल आदि फसलों को चौपट कर दिया था।