यूरिया के लिए परेशान किसानों के लिए राज्य ने केंद्र से की ये मांग

नई दिल्ली 03-Dec-2025 06:40 PM

यूरिया के लिए परेशान किसानों के लिए राज्य ने केंद्र से की ये मांग

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। प्रदेश में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जगह-जगह किसान परेशान हैं। किसानों की मांग और उर्वरकों की कमी को देखते हुए सरकार ने सप्लाई को बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने केंद्र से आग्रह कर यूरिया सप्लाई बढ़ाने को कहा है। राज्य की ओर से दिसंबर के प्रथम सप्ताह में 40 रैक यूरिया की आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया गया है। इसमें से 1 और 2 दिसंबर को 30 हज़ार 256 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में 13 रैक परिवहन में है, जिनसे आगामी 2 से 3 दिन में 34 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति प्रदेश को हो जाएगी। 

इन जिलों को किया जाएगा यूरिया सप्लाई

राज्य को मिलने वाले यूरिया खाद की जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, कोटपुतली, खैरथल–तिजारा, करौली, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, सलूंबर, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, राजसमंद और सिरोही इत्यादि जिलों में आपूर्ति की जाएगी। 

जानकारी के अनुसार, दिसम्‍बर माह के प्रथम सप्‍ताह में कुल 1 लाख 8 हज़ार मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति की जानी है। राज्‍य में जिन क्षेत्रों में यूरिया का स्‍टॉक कम है, उनकी ब्‍लॉक लेवल पर मॉनिटरिंग कर आपूर्ति करवाई जा रही है। राज्‍य में प्रतिदिन लगभग 6 रैक यूरिया की आपूर्ति होना संभावित हैं और 2 हजार 500 मीट्रिक टन प्रतिदिन सडक मार्ग द्वारा अधिक मांग वाले क्षेत्रों में आपूर्ति करवाई जा रही है।

Read:किसानों को खाद की आपूर्ति के लिए अब कृषि विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला


ट्रेंडिंग ख़बरें