किसानों को खाद की आपूर्ति के लिए अब कृषि विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। प्रदेश में यूरिया और डीएपी जैसे खादों की भारी किल्लत और किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य के कृषि विभाग ने खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नई पहल शुरू की है। कृषि विभाग की इस पहल का मकसद किसानों को उर्वरकों की निरंतर आपूर्ति करना है। इसी के तहत विभाग ने मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉकवार प्रभारी नियुक्त किए हैं। ब्लॉकवार प्रभारी नियंत्रण कक्षों से सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कृषि विभाग का कहना है कि जयपुर जिले में यूरिया व अन्य उर्वरकों की निरन्तर आपूर्ति की जा रही है।
सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा खाद वितरण
कृषि विस्तार, जयपुर के संयुक्त निदेशक कैलाशचन्द मीणा ने बताया कि विभिन्न उर्वरकों का वितरण कृषि पर्यवेक्षकों और सहायक कृषि अधिकारियों की देखरेख में टोकन जारी कर सुव्यवस्थित ढंग से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जयपुर जिले में यूरिया वितरण के उचित प्रबंधन हेतु ब्लॉकवार कृषि अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो खाद वितरण व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विभाग ने जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसमें रामकल्याण मीणा, सहायक निदेशक (मो. 9214704331) और सुमन यादव, कृषि अधिकारी (मो. 7014270538) उर्वरक प्रबंधन एवं वितरण की प्रभावी निगरानी कर रहे हैं।
संयुक्त निदेशक कैलाशचन्द मीणा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुसार ही यूरिया खरीदें और उर्वरकों का अग्रिम भंडारण न करें, क्योंकि जिले में यूरिया की लगातार एवं पर्याप्त आपूर्ति उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
Read: कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने सवाईमाधोपुर दौरे पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश