कृषि मंत्री मीणा ने सवाईमाधोपुर दौरे पर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
(सभी तस्वीरें- हलधर)प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार को अपने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र सवाईमाधोपुर शहर के दौरे पर रहे। इस दौरान कृषि मंत्री शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर आमजन को उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं और सेवाओं की स्थिति का मौके पर निरीक्षण किया। डॉ. मीणा के साथ जिला कलेक्टर कानाराम और नगर परिषद के सभापति सुनील तिलकर सहित प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार नागरिकों को सभी आधारभूत सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
शहर के विकास से जुड़ी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शहर में साफ-सफाई, बिजली-पानी, सड़क सहित शहर के विकास से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मीणा ने जिला मुख्यालय पर कई जगह अतिक्रमण को हटाने और सब्जी मंडी की स्थिति सुधारने का नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिया। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में कोई भी कोताही नहीं हो। इस बीच मंत्री मीणा ने शहर के भ्रमण के करते हुए जगह-जगह स्थानीय लोगों से चर्चा की और शहर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी।
जिला कलक्टर सभी कार्यो की करें बेहतर मॉनिटरिंग
कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहर में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जगह-जगह पानी लीक होने के कारण व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए भी कहा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद को हाल ही में स्वीकृत हुई नई सड़कों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. मीणा ने कहा कि जिला कलक्टर सभी कार्यो की बेहतर मॉनिटरिंग करें
Read: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने खाद की मांग में वृद्धि का बताया ये कारण