VCI की चेतावनी, फिर भी नए प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों को हरी झंडी

नई दिल्ली 20-Jan-2026 04:57 PM

VCI की चेतावनी, फिर भी नए प्राइवेट वेटरनरी कॉलेजों को हरी झंडी

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। नए प्राईवेट कॉलेजों को एनओसी के मामले पर वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआई) सरकार को नियम बता रही है। वहीं, सरकार अपने एंजेडे पर कायम है। इससे विवाद की स्थिति पैदा हो गइ्र्र है। गौरतलब है कि वीसीआई ने प्रदेश में नए पशु चिकित्सा महाविद्यालाय नहीं खोलने को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र को दरकिनार कर पशुपालन विभाग अब कॉलेज खोलने जा रहा है। गौरतलब है कि विभाग ने नए कॉलेज खोलने को लेकर पोर्टल पर आवेदन मांगे हैं। करीब 26 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदनों की जांच की जा रही है, इसके बाद एनओसी जारी की जाएगी।  

ज्यादा है प्राईवेट कॉलेज

मुख्य सचिव को लिखे पत्र में काउंसिल ने राजस्थान में प्राइवेट कॉलेज खोलने को लेकर मना किया था। रिपोर्ट में बताया कि काउंसिल की 29 अप्रैल, 2025 को बैठक हुई। इसमें सामने आया कि राजस्थान में पहले से ही प्राइवेट कॉलेज ज्यादा हैं। इन कॉलेजों में हर साल सीटें खाली रह रही हैं। वहीं, सरकारी कॉलेज में शिक्षकों की कमी है। पहले शिक्षकों की पूर्ति की जाए। अगर नए कॉलेज खोले जाते हैं, तो पशु चिकित्सा शिक्षा के मानकों में गिरावट आ आती है। गौरतलब है कि प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के 3 और निजी क्षेत्र के 9 पशु चिकित्सा महाविद्यालय हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 और उसके बाद से राजस्थान राज्य में 2 निजी पशु चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए आशय पत्र (एलओआई) जारी किया है। 

प्रदेश में नए वेटरनरी कॉलेज नहीं खोलने के लिए सीएस को पत्र लिखा है। पहले से खुले वेटेरनरी कॉलेज प्रर्याप्त हैं। इनमें ही सीटें खाली हैं। अगर नए प्राइवेट कॉलेज खोले जाते हैं, तो पशु चिकित्सा शिक्षा के मानकों में गिरावट आएगी। पत्र के बावजूद भी कॉलेज खोले जा रहे हैं तो वापस से सीएस को पत्र लिखा जाएगा।

उमेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष, वीसीआई


ट्रेंडिंग ख़बरें