सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश: राजस्थान बनेगा जैविक कृषि हब

नई दिल्ली 24-Dec-2025 03:22 PM

सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश: राजस्थान बनेगा जैविक कृषि हब

(सभी तस्वीरें- हलधर)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जैविक खेती को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने मई-जून माह के दौरान जैविक खेती पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम और किसान प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। वहीं, सहकारिता विभाग को उर्वरक वितरण का नया मॉडल तैयार करने के लिए निर्देशित किया।  शर्मा ने कहा कि राजस्थान में एग्रीकल्चर हब बनने की पूर्ण क्षमता है। अधिकारी प्रदेश की गुणवत्तापूर्ण उपज की देश-विदेश में व्यापक स्तर पर मार्केटिंग की योजना बनाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के अंतर्गत मिनी बीज किटों की वितरण प्रणाली प्रबंधन को और पारदर्शी बनाने के भी निर्देश दिए।

जिला कलक्टर रखें निगरानी

उन्होंने उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर्स कम उपलब्धता और अधिक खपत वाले जिलों और ब्लॉकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उर्वरक वितरण पर निगरानी रखने की बात कही।

गौशाला ऑडिट पर जोर

उन्होंने कहा कि गोशालाओं में पानी-चारा सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की सघन ऑडिट करते हुए बेहतर प्रबंधन और संचालन सुनिश्चित किया जाए।अधिकारी आदर्श गोशालाए बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करें। उन्होंने मोबाइल वेटरनरी सेवा की करें नियमित ऑडिट करने के भी निर्देश दिए।


ट्रेंडिंग ख़बरें