सहकारिता राज्यमंत्री ने समितियों और किसानों के लिए कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली 21-Nov-2025 06:06 PM

सहकारिता राज्यमंत्री ने समितियों और किसानों के लिए कही ये बड़ी बात

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजस्थान सरकार सहकारी समितियों और किसानों को आ​र्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत जयपुर में 'जना:-उपहार सुपर मार्केट' की शुरुआत की गई है। सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने आज शुक्रवार को जयपुर के वैशाली नगर में ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर यहां सुपर मार्केट का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली। बता दें कि जना: सुपर मार्केट राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) द्वारा संयुक्त उद्यम के अंतर्गत शुरू किया गया है। 

सहकारी समितियों को सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धी बना रही सरकार

सहकारिता राज्यमंत्री दक ने कहा कि प्रदेश में सहकारी समितियां बाजार की मांग के अनुरूप व्यावसायिक गतिविधियां आरम्भ कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धी बनें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न नवाचारों और गतिविधियों के माध्यम से सहकारी समितियों को आर्थिक सशक्त बनाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जयपुर के वैशाली नगर में आज शुरू किया गया ‘जना:-उपहार सुपर मार्केट’ एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। 

उचित दर पर उपलब्ध होंगे गुणवत्तापूर्ण उत्पाद

मंत्री दक ने कहा कि यह सुपर मार्केट राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्था एनसीसीएफ और राज्य स्तर की सहकारी संस्था कॉनफेड के माध्यम से शुरू किया गया है। इस सुपर मार्केट में जना: ब्रांड के ऑर्गेनिक उत्पाद, उपहार ब्रांड के प्रसिद्ध मसाले और मिलेट्स उपलब्ध करवाए गए हैं। जना: सुपर मार्केट में आमजन को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उचित दर पर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की इस पहल से किसानों को उनकी उपज के उचित दाम मिलेंगे, जिससे किसान आर्थिक रूप से सश​क्त होंगे। साथ ही उनके उत्पादों के विक्रय के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध होगा।

सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि 'सहकार से समृद्धि' परिकल्पना के तहत, राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक की सहकारी समितियों को वर्तमान समय के अनुरूप नवीन गतिविधियां प्रारम्भ कर आर्थिक समृद्ध बनाने का काम कर रहे हैं। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप, सहकारी संस्थाओं-समितियों द्वारा मिलेट्स आउटलेट्स खोले जाने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 201 मिलेट आउटलेट्स खोले जा चुके हैं। यह सरकार के निर्धारित लक्ष्य से लगभग 6 गुना अधिक है।

Read: प्रदेश में 4 फसलों की इस दिन से होगी एमएसपी पर खरीद, आपने रजिस्ट्रेशन कराया?