AI कृषि की नई क्रांति: 11 से जम्मू में कृषि शिखर सम्मेलन
(सभी तस्वीरें- हलधर)जम्मू। शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय में 11 से 13 फरवरी तक कृषि शिखर सम्मेलन और किसान मेला आयोजित होगा। विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. बीएन त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय मेगा इवेंट का मुख्य विषय एआई-सक्षम उन्नत कृषि होगा। यह आयोजन कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, ग्रामीण विकास, कृषि आधारित उद्योगों, स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, विस्तार विशेषज्ञों और किसानों सहित सभी को एक मंच पर लाएगा।