प्रदेश की पहली वाटर टनल बांसवाड़ा में

नई दिल्ली 13-Dec-2025 01:37 PM

प्रदेश की पहली वाटर टनल बांसवाड़ा में

(सभी तस्वीरें- हलधर)

बांसवाड़ा। प्रदेश की पहली वाटर टनल का निर्माण बांसवाड़ा में हो रहा है। लगभग 2248 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के तहत कुल 2610 मीटर लंबी टनल का निर्माण होना है। अभी तक 1200 मीटर से अधिक खुदाई का काम पूरा हो चुका है। दिसंबर 2024 में काम की शुरुआत हुई। यह टनल सिंगपुरा से समाईपुर होते हुए भापोर की तरफ  निकलेगी और इसके 21 नवंबर 2026 तक पूरी तरह बनने की उम्मीद है।कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बताया कि परियोजना पूरी होने पर जिले की छह तहसीलों के 338 गैर कमांड गांवों तक पानी पहुंचेगा। माही बांध के पानी से 42 हजार हैक्टयर भूमि सिंचित होगी।

रोजाना 6 मीटर खुदाई

20 फीट ऊंची और 20 फीट चौड़ी टनल को प्रतिदिन लगभग 6 मीटर की गति से खोदा जा रहा है। कमजोर चट्टानों वाले हिस्सों में सुरक्षा के लिए मोटे लोहे के पाइप लगाए जा रहे हैं।  जबकि निर्माण के बाद दोनों ओर मजबूत सीमेंट.कंक्रीट की दीवारें बनाई जाएंगी।

चल रहा खुदाई का काम

साइट इंजीनियर शैलेश गरासिया के अनुसार, 60 सदस्यीय टीम लगातार 24 घंटे काम कर रही है। हर 100 मीटर पर 5एचपी की मोटर लगाकर भीतर जमा पानी निकाला जाता है। एक शिफ्ट में मशीनों से 95 ड्रिल होल किए जाते हैं और करीब 250 किलो विस्फ ोटक से नियंत्रित ब्लास्टिंग करके चट्टानें तोड़ी जाती हैं। इस प्रक्रिया में 20 से 25 मजदूर लगातार जुटे रहते हैं।


ट्रेंडिंग ख़बरें