30 दिसंबर को अन्नदाता हुंकार रैली, दाम और रोजगार की मांग
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। फसल को दाम, युवाओं को काम की मांग को लेकर किसान महापंचायत के बैनर तले अन्नदाता हुंकार रैली का आयोजन 30 दिसम्बर को किया जायेगा। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि रैली के समर्थन में सभी जिलों से किसान ट्रेक्टर-ट्रोली के साथ जयपुर के लिए कूच करेंगे।