गोबर-गौमूत्र नहीं खरीद पाई सरकार

नई दिल्ली 15-Dec-2025 05:05 PM

गोबर-गौमूत्र नहीं खरीद पाई सरकार

(सभी तस्वीरें- हलधर)

392 में से 274 घोषणाएं पूरी। यानी दो साल में 70 फीसदी घोषणाओं को भजनलाल सरकार ने अमलीजामा पहना दिया। अब सरकार कह रही है तो मानना ही पड़ेगा। हो सकता है आसमान से धरातल देखा हो या फिर सरकार वंदेभारत की स्पीड़ से दौड़ी हो। राज-नीति में नाजायज कुछ होता ही नहीं। विकास होता रहता है, क्योंकि, यह सतत प्रक्रिया है और जनता सब जानती है। सुशासन के दो साल पर बोलने से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में नवाचारी दिवस भी मनाया। हो सकता है सरकार के नवाचार इतने सूक्ष्मजीवी हो गए हो, जो विशेष उपकरण ही देखे जा सकते हो। क्योंकि, नजर, वही देखती है जो नजर आता है। सुशासन के इन दो सालों में कृषि और किसान के लिए जो नवाचार सरकार ने किए, ये तो मुख्यमंत्री जी ही बता पायेंगे। परंतु, वंसुधरा सरकार में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के नेतृत्व में हुए नवाचार अब भी किसानों के जहन में है। बात चाहे खजूर, जैतून, किनवा, चिया, इंडो-इजरायल तकनीक से खेती की हो या फिर कर्जमाफी, ग्राम, आपदा प्रबंधन नियमों में बदलाव के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में हुए नवाचारों की। पिछले सात साल में ऐसे नवाचार मरूधरा में तो नजर आएं नहीं। क्योंकि, सरकार ने जो भी खेती-किसानी को दिया, वह केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के मद से दिया। सवाल ये उठता है कि अनुदान योजनाओं के तहत किसानों को मिले लाभ को सरकार का नवाचार माना जा सकता है? मुख्यमंत्री जी, नवाचार होता तो तकनीक के इस दौर में किसानों को खाद के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ता। हनुमानगढ़ के राठीखेड़ा गांव में किसानों की आवाज को घड़साना के जैसे दबाया नहीं जाता। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सडक़, शिक्षा और सुरक्षा पर सवालिया निशान नहीं लगता। संकल्प से सिद्धी में तो आपने मगरमच्छ पकडऩे का वादा किया था। लेकिन, मछलियों के भी हाथ नहीं लगा पाएं। खैर छोडि़ए, सुशासन के दो साल में हमें मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन, 20 हजार करोड़ के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, अनार बेल्ट में नए प्रोसेसिंग कलस्टर्स, एमएसपी पर ज्वार-बाजरा खरीद, 8 घंटे बिजली, राजस्थान एग्रीकल्वर एक्सेलरेटर मिशन, ग्राम पंचायत पर पीएम समृद्धि केन्द्र, प्रत्येक ग्राम पंचायत पर वर्मी कम्पोस्ट इकाई, गौमूत्र और गोबर खरीद, नए ऑलिव रिफाइनरी, इसबगोल, अश्वगंधा, मेहंदी, सोनामुखी, शंखपुष्पी, गुग्गल के लिए मार्केट इंटरवेंशन स्कीम, मिनी फूड पार्क, सौंफ-जीरा कलस्टर्स, ड्रेगन फ्रू ट की खेती, पोल्ट्री चारा उत्पादन यूनिट, पोल्ट्री कलस्टर के बारे में ही बता दीजिएं। किसान आपके है, सरकार किसान हितैषी है। इसलिए आपसे ही संकल्प पत्र में शामिल बिन्दुओं पर सरकार ने इन दो साल में क्या काम किया, इस बारे में जानना चाहते है।

जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के मौके पर सुशासन, विकास और विश्वास का लेखा-जोखा लेकर जनता के सामने आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि के आधार पर इन दो वर्षों ने प्रदेश की दिशा बदलने की मजबूत शुरुआत की है। सीएम ने सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि हमने कहा नहीं, करके दिखाया है। संकल्प-पत्र के 392 संकल्पों में से 274 या तो पूरे किए जा चुके हैं अथवा प्रगति पर हैं। पांच साल का वादा था, 70 प्रतिशत काम दो साल में पूरे कर दिए। उन्होंने कहा कि मुझे विधायक दल का नेता चुने जाने के दो वर्ष पूरे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हर वर्ष जनता को अपने काम का लेखा-जोखा देना चाहिए। हमने दो वर्षों में जो काम किया है, उन्हें जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। गौरतलब है कि जनता को सुशासन की झलक दिखाने के लिए मुख्यमंत्री ने 200 रथ को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया। पुस्तिका का विमोचन करते सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री जोगाराम पटेल, सीएस वी. आर श्रीनिवास, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

जल

.जल जीवन मिशन में 10,482 करोड़ खर्च कर 13.59 लाख ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन।

.ईआरसीपी को रामजल सेतु बनाकर 26,000 करोड़ के कायदिश जारी।

.यमुना जल परियोजना का एमओयू, डीपीआर तेजी से तैयार।

.3,64,968 जल संरक्षण कार्य और 14,000+ ग्राउंड वॉटर स्ट्रक्चर पूर्ण।

सडक़ें

.27,238 करोड़ से 39,891 किमी सडक़ें बनीं, 8,557 किमी मिसिंग लिंक पूरे।

.1,640 गांव सडक़ से जुड़े (पिछली सरकार के 5 साल में 1,100)।

.15,684 किमी नई सडक़ें (पिछली सरकार के 5 साल में 13,160 किमी)।

किसान

.76 लाख + किसानों को 10,432 करोड़ की सम्मान निधि (6,000+3,000 = 9,000 रुपए सालाना)

.गेहूं पर 471 करोड़ बोनस, 44,000 करोड़ ब्याज-मुक्त फसली ऋण।

.52,000 सोलर पंप, 822 करोड़ अनुदान।

.85,000 हैक्टयर अतिरिक्त नहरी सिंचाई (पिछली सरकार के 5 साल में 52,000 हैक्टयर)।


ट्रेंडिंग ख़बरें