हिंडौनसिटी में मुफ्त बीज हुआ बेकार, कृषि मंत्री ने दिए जांच के आदेश
(सभी तस्वीरें- हलधर)इस दौरान मंत्री ने वर्ष 2023-24 के तहत मुफ्त बांटे जाने वाले बीजों के करीब एक लाख पैकेट गोदाम में बेकार पड़े पैकेट को लेकर मौजूद अधिकारियों से जवाब मांगा तो मुहं पर ताले जड़ गए। कृषिमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखकर गहन जांच के आदेश दिए है। साथ ही, दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही है। निरीक्षण के दौरान नादौती के बामोरी गांव के किसान मिटठन लाल धाकड़ ने मंत्री को बताया कि उन्होंने राज सीड्स से खरीदे चने के बीजों में मिलावट पाई। मौके पर बीजों की जांच में उनकी गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। किसान की शिकायत ने गोदाम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
बिक रहा था प्रतिबंधित कीटनाशक
गोदाम के बाद मंत्री ने करौली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित परम सुख खाद बीज भंडार दुकान की भी जांच की। यहां दुकान के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और सामग्री की एक्सपायरी डेट की पड़ताल की गई। जांच में 20 बाल्टियां प्रतिबंधित कीटनाशक की मिलने पर मंत्री ने कार्यवाही के आदेश दिए।
खाद-बीज विके्ता छोड़ भागे दुकाने
कृषि मंत्री के नेतृत्व में गंगापुर सिटी क्षेत्र के आदान विके्ताओ पर हुई कार्यवाही
जयपुर। सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी सहित आस-पास क्षेत्रों में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में पहुंची कृषि विभाग की टीम को देखकर खाद-बीज व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। अमानक कृषि आदान का कारोबार करने वाले दुकानदार कार्रवाई के डर से भाग खड़े हुए। गौरतलब है कि रबी में किसानों को गुणवत्तापूर्ण आदान उपलब्ध कराने के लिए कृषि मंत्री के मुखर होने के बाद कृषि अधिकारी भी अपनी लय में आ चुके है। पूरी कार्रवाई कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक जयपुर कैलाशचंद मीणा के निर्देशन में गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर और आसपास के कृषि अधिकारियों की टीम द्वारा की गई।
यहां की गई छापेमारी
कृषि विभाग की टीम ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में बजरंग ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा गया । जहाँ से विभिन्न प्रकार के खाद बीज के सैंपल लिए गए। वहीं,उदेई मोड़ स्थित धर्मेन्द्र ट्रेडिंग कंपनी में संचालक के अनुपस्थित होने के कारण गोदाम को सीज किए जाने की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान बाबा श्रीकिशन खाद बीज भंडार पर अवैध उर्वरक भंडार पाए जाने पर कार्यवाही की गई, वहीं न्यू माठा ब्रदर्स पर अवैध गोदाम संचालन के चलते कार्रवाई की गई। कृषि मंत्री के साथ विभागीय कृषि अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद रही, जिन्होंने स्टॉक, बिल रजिस्टर, खरीद रिकॉर्ड और भंडारण की स्थिति की विस्तृत जांच की।
कालाबाजारियों को छोड़ेगे नहीं
इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ मीणा ने कहा कि खेतों में मेहनत करने वाला किसान हमारी प्राथमिकता है। यदि कोई व्यक्ति उसकी मेहनत के साथ छल करेगा, तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद- बीज में मिलावट और कालाबाजारी में लिप्त व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगा। उन्होंने बताया कि रबी सीजन के लिए विभाग द्वारा प्रदेश में गुण नियंत्रण अभियान चला रखा है, जिसके अंतर्गत खाद-बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर नियमित जांच और सैंपलिंग की जा रही है।