किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प, जानिए क्या है मामला

नई दिल्ली 13-Nov-2025 01:01 PM

किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प, जानिए क्या है मामला

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) का अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। करीब तीन महीने से चल रहा धरना किसानों और पुलिस के बीच जोरदार झड़प के बाद उग्र हो गया। बाद में मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारी और जेवर के एसडीएम ने किसानों को समझाकर मामला शांत करवाया। अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद किसानों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह को सौंपा, जिसके बाद अधिकारियों ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार, अन्य किसान संगठनों के साथ की गई महापंचायत के दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं के ट्रैक्टर रोके जाने से नाराज किसानों और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की और नोक-झोंक की स्थिति पैदा हुई।

रौनीजा गांव में दोबारा होगी किसानों की महापंचायत

किसानों ने अब 18 नवंबर को रौनीजा गांव में दोबारा से महापंचायत बुलाई है। इस बारे में किसानों का कहना है कि यमुना विकास प्राधिकरण लंबे समय से उनकी भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्या, पुनर्वास नीति और अन्य मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे किसानों में भारी नाराजगी है। तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह के नेतृत्व में 21 किसान संगठनों के कार्यकर्ता बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे के फलेदा कट पर महापंचायत में पहुंचे थे।

पुलिस ने किसानों को रोकने का किया प्रयास

आपको बता दें कि महापंचायत के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के ट्रैक्टरों को मोहम्मदाबाद खेड़ा के अंडरपास पर, रोके जाने से नाराज किसान यमुना एक्सप्रेसवे को जाम करने के लिए आगे बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस ने किसानों को बैरिकेड लगाकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन किसान बैरिकेड को धकेलना लगे, इसी बीच किसानों की पुलिस से झड़प हो गई। फिर हालात ऐसे बने की स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी, और पुलिस को बैरिकेड के दोनों और दर्जनभर थानों की पुलिस और पीएससी तैनात करनी पड़ी। 

आश्वासन से काम नहीं चलेगा, ठोस कार्रवाई हो: किसान

किसानों और पुलिस की झड़प के बाद महापंचायत के बीच पहुंचे यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, जेवर के एसडीएम अभय कुमार सिंह ने किसानों से उनकी मांगों का ज्ञापन लिया। इस दौरान किसानों ने कहा कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा ठोस कार्रवाई चाहिए, वरना अब उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाकियू लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह का कहना है कि किसानों की मांगों को लेकर गांव रौनीजा में 107 दिन से लगातार धरना चल रहा है। लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों में आजतक किसानों की बात नहीं सुनीं, जिसकी वजह से बुधवार को महापंचायत का आयोजन किया गया था। वहीं, अब 18 नवंबर को सहयोगी संगठनों के साथ दोबारा से महापंचायत बुलाई गई है।

ज्ञात हो कि यमुना एक्सप्रेसवे स्थित फलेदा कट पर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) का तीन महीने से धरना चल रहा है। यमुना प्राधिकरण के खिलाफ किसानों की लंबित मांगों का समाधान न होने पर 27 किसान संगठनों ने बीकेयू (लोक शक्ति) का समर्थन किया है।

Read: प्याज उत्पादकों को नहीं मिल रहे दाम, अब किसान कर रहे ये काम