रामदेव पशु मेले में छाई रौनक, 751 पशु पहुंचे मैदान
(सभी तस्वीरें- हलधर)नागौर। राज्य स्तरीय रामदेव पशु मेलें में पशु की आवक बढने के साथ ही घंटियां और घुंघरू की आवाज सुनाई देने लगी है। अब तक कुल 751 पशु मेला परिसर में पहुंच चुके हैं। मेले में अब तक पहुंचे पशुओं में ऊंट वंश की संख्या सबसे अधिक रही है। उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ऊंट वंश के 375 पशु मेला परिसर में दर्ज किए गए हैं। गोवंश दूसरे स्थान पर रहा, जिनकी संख्या 362 रही। अश्व वंश के 9 पशु और भैंस वंश के 5 पशु अब तक मेले में पहुंचे हैं। मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी और अंतिम चरण में बड़ी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं के साथ मेले में पहुंचेंगे।
अभी बाकी है मेले का पूरा रंग
फिलहाल मेला मैदान में हलचल बढऩे लगी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पशुओं की संख्या में इजाफा होगा। राज्य स्तरीय पहचान रखने वाले इस मेले की असली सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि पशुपालकों की परिवहन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कितनी जल्दी और प्रभावी तरीके से किया जाता है। तभी यह मेला अपने पूरे रंग, रौनक और पहचान के साथ नजर आ सकेगा।
Read: AI कृषि की नई क्रांति: 11 से जम्मू में कृषि शिखर सम्मेलन