वैज्ञानिक पद्धतियों से मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाएगा: मंत्री डॉ. मीना 

नई दिल्ली 24-Jan-2026 06:51 PM

वैज्ञानिक पद्धतियों से मधुमक्खी पालन किसानों की आय बढ़ाएगा: मंत्री डॉ. मीना 

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा के सभागार में उद्यान विभाग की ओर से राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत दो दिवसीय राज्य-स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय “हाइवैल्यू मधुमक्खी उत्पाद: उत्पादन तकनीक, वर्तमान परिदृश्य, भविष्य एवं संभावनाएं” रहा।
कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सहभागिता करते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन और उससे जुड़े उच्च मूल्य वाले उत्पाद किसानों की आय बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बन सकते हैं। उन्होंने वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर मधुमक्खी उत्पादों के उत्पादन और विपणन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

भविष्य की संभावनाओं पर विशेषज्ञों ने की चर्चा

सेमिनार में उच्च मूल्य वाले मधुमक्खी उत्पादों के वैज्ञानिक उत्पादन, उनके क्षेत्रीय व राष्ट्रीय बाज़ार की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं तथा भावी रणनीतियों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने अपने शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करते हुए आधुनिक तकनीकों, विपणन संभावनाओं और उद्यमिता विकास से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे कृषकों एवं उद्यमियों को मधुमक्खी पालन को एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में अपनाने में सहायता मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन राज्य में बागवानी आधारित आय-वृद्धि और रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Read: कृषि पाइपलाइन सब्सिडी राजस्थान 2026 पर कृषक संवाद कार्यक्रम
Read:राजस्थान का लहसुन बनेगा ग्लोबल ब्रांड, GI टैग की बड़ी पहल


ट्रेंडिंग ख़बरें