कृषि पाइपलाइन सब्सिडी राजस्थान 2026 पर कृषक संवाद कार्यक्रम
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने पानी, बिजली, आदान, मार्केटिंग और प्रसंस्करण पर फोकस करते हुए किसानों से कृषि आमदनी बढाने की बात कही। साथ ही, जल संरक्षण और जैविक खेती की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड जयपुर ईश्वर लाल यादव द्वारा कृषकों को फार्म पोण्ड और पाइपलाइन योजनाओं लाभ लिए जाने पर ज़ोर देते हुए जल संरक्षण की उपयोगिता का महत्व बताया । कार्यक्रम में अतिरिक्त निदेशक कृ षि (अनुसंधान) अजय कुमार पचौरी, आयोग की उपसचिव डॉ नीता, संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
किसानो से मांगे सुझाव
उन्होने कहा कहा कि आयोग सरकार और किसान के बीच एक सेतु की तरह काम कर रहा है। संवाद के दौरान किसानों की ओर से काफी सुझाव आए हैं और अपनी मांगे रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें आयोग की ओर से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। किसान अपने सुझाव लिखकर भी दें। ताकि, आयोग के माध्यम से सरकार के पास पहुंचाए जा सके।