केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किसानों के लिए कही ये बात

नई दिल्ली 20-Nov-2025 01:30 PM

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने किसानों के लिए कही ये बात

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजस्थान के लाखों किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त मिल चुकी है। प्रदेश के 68 लाख से अधिक किसानों के खातों में लगभग 1400 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरित कीं। देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हुए। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अजमेर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, राष्ट्रीय बिजीय मसाला अनुसंधान केंद्र एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण के अवसर पर किसानों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के प्रति पीएम मोदी की यह सतत प्रतिबद्धता देश के कृषि क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है।

मंत्री चौधरी ने देश के अन्नदाताओं की सराहना की

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने संबोधन में देश के अन्नदाताओं की भी खूब सराहना कीं। उन्होंने देशभर के किसानों को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दुनिया का सबसे बड़ा और सफल किसान-समर्थन कार्यक्रम बन चुका है। मंत्री चौधरी ने बताया कि अब तक सरकार द्वारा किसानों के खातों में 23 लाख 90 हजार करोड़ से अधिक राशि सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है। इससे देशभर के करोड़ों छोटे एवं सीमांत किसानों को निरंतर आर्थिक संबल मिला है। 

योजना से किसानों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने देश के छोटे एवं सीमांत किसानों के जीवन में स्थायी सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक खेती, आधुनिक तकनीक, बीज अनुसंधान, मसाला फसलों के उन्नत उत्पादन और किसान-हितैषी नीतियों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी, विशेषज्ञ वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान और आमजन भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन आईसीएआर-राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र अजमेर और सहकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Read: केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रदेश के इन दो प्रस्तावों को दी मंजूरी


ट्रेंडिंग ख़बरें