सिरोही में अंजीर सीओई स्थापना से किसानों को नई उम्मीद जगी
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। प्रदेश में अनार, खजूर, सीताफल, सब्जी, आम के जैसे ही अंजीर का उत्कृ ष्टता केन्द्र सिरोही में स्थापित होने जा रहा है। इस सेंटर के लिए सरकार ने जमीन आंवटित कर दी है। इससे सेंटर निर्माण की उम्मीद बंध गई है। गौरतलब है कि सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में सेंटर स्थापना की बात कही थी। लेकिन, इस घोषणा के बाद मामला ठंडे बस्ते मेें चला गया। परन्तु, अब जमीन आंवटित होने से सेंटर विकास की संभावनाओं को बल मिला है।
ट्रेनिंग के साथ रिसर्च भी
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक्सीलेंस सेंटर में अंजीर की विभिन्न उन्नत किस्मों का उत्पादन किया जाएगा और उन पर अनुसंधान भी होगा। साथ ही, किसानों को अंजीर की खेती से लेकर प्रोसेसिंग तक का प्रशिक्षण भी इस सेंटर पर दिया जायेगा।
यहां हो रही है खेती
प्रदेश के श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, सीकर, पाली, जोधपुर, सिरोही आदि जिलों में कुछ किसान अपने स्तर पर अंजीर की खेती कर रहे है। कृषि विशेषज्ञो के मुताबिक अंजीर के लिए राजस्थान की जलवायु भी इसके अनुकूल है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि सरकार सेंटर विकास के बाद किसानों को अंजीर की खेती पर अनुदान भी उपलब्ध करायेगी।
52 बीघा जमीन आंवटित
सरकार ने मांकरोड़ा में 8.4581 हैक्टयर (करीब 52 बीघा) भूमि केंद्र निर्माण के लिए उपनिदेशक उद्यान सिरोही को आवंटित कर दी है। केंद्र स्थापना का जिम्मा नोडल एंजेसी के रूप में कृषि विपणन बोर्ड का सौंपा गया है।