7 फरवरी से उदयपुर में क्षेत्रीय कृषि मेला, किसान जुटेंगे
(सभी तस्वीरें- हलधर)उदयपुर। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय कृषि मेला 7 फरवरी से एमपीयूएटी के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस मेले में प्रदेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादर-नागर हवेली, दमन-दीव के किसान भाग लेंगे। इस साल मेला कृषि उद्यमिता-कृषक आर्थिक सशक्तिकरण और आजीविका सुरक्षा थीम पर आयेाजित किया जाएगा।
फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी
इस अवसर पर एक वृहद् स्तर की फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। इस प्रदर्शनी में छ: राज्यों के किसान विभिन्न प्रकार की देशी-विदेशी फल और सब्जियों का संजीव प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरूस्कार भी वितरित किये जायेंगे।
शहरवासी भी ले सकते है भाग
प्रदर्शनी में शहरवासी, छोटे उद्यमी, गृहणियां भी अपने उत्पाद की प्रविष्टियां दे सकती है। जिसमें प्रमुख रूप से जेम, जेली, अचार, मुरब्बा, केंडी, पापडछ, शर्बत आदि के प्रदर्शन लगाकर पुरूस्कार जीत सकते है।