पंत भवन में मचा हडकंप - 3 फीसदी राजपत्रित अधिकारी मिले गैरहाजिर

नई दिल्ली 25-Aug-2024 06:41 PM

पंत भवन में मचा हडकंप - 3 फीसदी राजपत्रित अधिकारी मिले गैरहाजिर

(सभी तस्वीरें- हलधर)

पंत कृषि भवन में एआरडी का औचक निरीक्षण


33 प्रतिशत से ज्यादा गजेटेड अधिकारी पाए गए गैरहाजिर, 23 हाजिरी रजिस्टर किए गए जब्त

जयपुर। कृषि आयुक्तालय सहित पंत कृषि भवन में मौजूद सभी विभागों में उस समय हडकंप मच गया। जब शासन सचिवालय के प्रशासनिक सुधार और समन्वय की निरीक्षण टीम ने डिप्टी सेकेट्री रमेश चंद परेवा के नेतृत्व में एक साथ कई टीमों ने विभागों के रजिस्टर जब्त करने शुरू किए। औचक निरीक्षण के दौरान 33 प्रतिशत से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी गैर हाजिर पाए गए। टीम जांच के लिए अपने साथ 23 रजिस्टर जब्त करके ले गई है। जानकारी के अनुसार प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम शुक्रवार सुबह 9 बजकर 40 मिनिट पर पंत कृषि भवन में मौजूद विभागों में एक साथ पहुंची। इससे एक बारगी तो अधिकारी और कर्मचारी हक्का-बक्का रह गए। 
लेट लतीफी हुई जगजाहिर
सरकारी महकमों में अधिकारियों और कर्मचारियों की लेटलतीफ ी जग जाहिर है। शासन सचिवालय की टीम के निरीक्षण के दौरान यह बात सच साबित हुई। कृषि आयुक्तालय, उद्यानिकी आयुक्तालय, राज्य बीज निगम, कृषि विपणन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, जैविक बीज प्रमाणीकरण संस्थान सहित दूसरे विभागों में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। 
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
शासन सचिवालय के प्रशासनिक सुधार के अतिरिक्त निदेशक(निरीक्षण) रमेश चंद परेवा ने कहा कि हम जांच के लिए आये थे और कुल 23 रजिस्टर अपने कब्जे में लेकर जांच करते हुए कार्यवाही की है।  हम अपनी रिपोर्ट अपने सम्बंधित अधिकारियों को देंगे और गैर हाजिर रहने वालों के खिलाफ नियम विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


ट्रेंडिंग ख़बरें