कृषि मंत्री डॉ. मीणा की समीक्षा बैठक, बीज विधेयक को बताया ऐतिहासिक
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बीज विधेयक 2025 पर मंगलवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक अयोजित की गई। इस बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों मौजूद रहे। बैठक में बीज विधेयक 2025 के विभिन्न प्रावधानों, उनके व्यावहारिक प्रभाव तथा किसानों को होने वाले प्रत्यक्ष लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने कहा- 'बीज विधेयक 2025 किसान हितों की रक्षा में ऐतिहासिक कदम है।' यह विधेयक किसानों के अधिकारों की सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता लाने वाला एक दूरदर्शी कानून सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और बीज विधेयक 2025 से खेती में सुधार और प्रदेश की पैदावार में आशातीत वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और हमारा किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा।
अमरूद महोत्सव एवं कृषि तकनीकी मेले को लेकर दिए निर्देश
बैठक में सवाईमाधोपुर में आयोजित किए जा रहे अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेले की भी समीक्षा की गई। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आयोजित किए जा रहे अमरूद महोत्सव की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को महोत्सव में आने वाले किसानों के ठहरने, खाने-पीने व ट्रांसपोर्ट की उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने बैठक में अमरूद की विभिन्न किस्मों एवं प्रोसेसिंग के बाद बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों की भी विस्तार से जानकारी ली। डॉ. मीणा ने समन्वित कृषि प्रणाली से समृद्ध किसानों की सफलता की कहानियां एवं जैविक खेती से समृद्ध कृषकों की सफलता की कहानियां पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया।
उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा द्वारा इस वर्ष कृषि उर्वरक, बीज व पेस्टीसाइड्स बनाने वाले विनिर्माताओं एवं विक्रेताओं की जांच की गई, जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गईं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को आ रही परेशानियों को भी धरातल पर जाकर सुना और समझा। इसके बाद डॉ. मीणा ने सबसे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री को सीड बील में बदलाव करने के लिए पत्र लिखकर बीज में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए सुझाव दिया। अब जल्द ही उर्वरक व पेस्टिसाइड बिल भी लाए जा रहे हैं।