खेतों में चमका काला सोना, अफीम की रखवाली में जुटे किसान
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। खेतों में इन दिनों काला सोना (अफीम) की फसल लहलहाने लगी है। अफीम के पौधों पर खिले फूल दूर से ही लोगो को आकर्षित कर रहे है। वहीं, अफीम की फसल की सुरक्षा में किसान तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। रोजड़ों और जंगली सूअर से फसल बचाने के लिए किसान लोहे की जालियों के साथ ही बाड़ लगाकर फसल को सुरक्षा दे रहे हैं। सुरक्षा के लिए खेतों में ही किसान अपना डेरा जमा लेते हैं।