श्रीगंगानगर में किन्नू महाकुंभ 23 से, किसानों को मिलेगा बड़ा मंच
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। किन्नू की खेती के साथ-साथ प्रसंस्करण और मूल्यसंवद्र्धन को प्रोत्साहन देने के लिए सवाईमाधोपुर के अमरूद महोत्सव की तर्ज पर श्रीगंगानगर जिले में भी तीन दिवसीय किन्नू महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। यह महाकुंभ 23 जनवरी से शुरू होगा। जिला प्रशासन और उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा करेंगे। बता दें कि किन्नू महाकुं भ का आयोजन आवासा रिसोर्ट, सूरतगढ बाईपास रोड, श्रीगंगानगर के सामने किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाली फल - सब्जी में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही, महाकुंभ के दौरान पशु मेले भी आयोजित किया जायेगा।
यह होंगे कार्यक्रम
उद्यान विभाग की उपनिदेशक प्रीति गर्ग ने मेले में सर्वश्रेष्ठ किन्नू और सर्वश्रेष्ठ सब्जी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसका मूल्यांकन रंग, आकार, मिठास, वजन, चमक, ताजगी, आकार, गुणवत्ता, रोगमुक्तता के आधार पर किया जावेगा। वहीं, पशुपालकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे दूध, नस्ल इत्यादि का आयोजन किया जावेगा।
ऐसे भाग लें किसान
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने प्रतिभागी अपने खेत की आक्षांश और देशांतर फसल सहित फोटो, जमाबंदी, गिरदावरी प्रस्तुत करेंगे। फसल की पुष्टि संबंधित क्षेत्र कृषि पर्यवेक्षक से प्रमाणित करवाकर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
आयोजित होगी प्रदर्शनी
उन्होंने बताया कि मेले में नवीनतम कृषि यंत्र, कृषि उत्पाद, उन्नत बीज, दुग्ध उत्पाद, ड्रिप, सौलर, ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस सहित आधुनिक कृषि तकनीक पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। साथ ही, किसान-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होगा।