किसान ध्यान दें! गेहूं-अफीम-चना उत्पादन बढ़ाने के नए टिप्स

नई दिल्ली 08-Jan-2026 02:24 PM

किसान ध्यान दें! गेहूं-अफीम-चना उत्पादन बढ़ाने के नए टिप्स

(सभी तस्वीरें- हलधर)

चित्तौडग़ढ़। कृषि विज्ञान केंद्र, चित्तौडग़ढ़ की ओर से गेहू, अफीम और चना की पैदावार में सुधार लाने के उद्देश्य से क्षेत्र के किसानों के लिए एक दिवसीय असंथागत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केली गांव के लगभग 30 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र में बीज उपचार, मिट्टी की तैयारी, पंक्ति में बुवाई के सही तरीके, मिट्टी की जांच का महत्व, रासायनिक नियंत्रण, खरपतवारों के नियंत्रण, जल-संरक्षण तकनीक और उचित समय पर सिंचाई के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान दीपा इंदौरिया ने बताया कि मैथी की फसल में एफिड नियंत्रण के लिए किसान नीम का तेल ( 5 मिली प्रति लीटर पानी) का छिडक़ाव करें। वहीं, उडऩे वाले कीटों की निगरानी और नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप (5 ट्रैप प्रति एकड़) का उपयोग करें। यदि कीटों का प्रकोप अधिक हो, तो इमिडाक्लोप्रिड की 0.3 से 0.4 मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडक़ाव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें