रोग व कीटों का आक्रमण

नई दिल्ली 26-Sep-2024 02:17 PM

रोग व कीटों का आक्रमण

(सभी तस्वीरें- हलधर)

समय पर कृषि क्रियाएं करने से रोग व कीटों का आक्रमण कम हो जाता है तथा इनसे होने वाली हानि को रोककर उत्पादन में वृद्धि की जा सकती है। मिर्च की फसल में पर्णकुंचन और मोजेक (विषाणु रोग) के प्रकोप से पत्तें सिकुड़ कर मुड़ जातें हैं। इन रोगों के प्रसारण में कीट सहायक होते हैंं। इन रोगों के नियंत्रण हेतु रोग्रस्त पौधें को उखाड़ कर नष्ट करें तथा रोग के प्रसारण को रोकने हेतु मैलाथियॉन 50 ईसी 1.0 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।


ट्रेंडिंग ख़बरें