फतेहपुर रहा सबसे ठंडा, 10 डिग्री से नीचे गिरा 10 शहरों का पारा

नई दिल्ली 11-Nov-2025 01:35 PM

फतेहपुर रहा सबसे ठंडा, 10 डिग्री से नीचे गिरा 10 शहरों का पारा

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजस्थान में दिन-ब-दिन सर्दी बढ़ती जा रही है। उत्तरी हवाओं के लगातार चलने से राज्य में कई शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय उत्तरी बर्फीली हवाएं से ठिठुरन काफी बढ़ गई है। लोगों ने सुबह शाम-सर्दी के कपड़े पहनने भी शुरू कर दिए हैं। हालांकि, फिलहाल दिन के समय तेज धूप भी खिल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण सर्दी ज्यादा महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अब प्रदेश में सर्दी बढ़ने का दौर शुरू हो गया है। आगामी दिनों में राजस्थान में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इसलिए प्रदेश में सर्दी का असर आगे और बढ़ने वाला है। न्यूनतम तापमान के मामले में फतेहपुर सबसे ठंडा रहा।

6.9 डिग्री तक पहुंचा नागौर का तापमान

बर्फीली हवाओं के चलने से प्रदेश के लगभग सभी जिलों का तापमान धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर का 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, फतेहपुर के बाद नागौर प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा क्षेत्र रहा। सोमवार को नागौर का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान वाले शहरों में फतेहपुर, नागौर, सिरोही, दौसा, अलवर, करौली, चूरू, अजमेर लूणकरणसर, और पिलानी शामिल हैं।

13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जयपुर का तापमान

अगर राजस्थान के प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो सोमवार को दौसा में तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 8.7 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.0 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.7 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 10.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 11.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 11.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, कोटा में 14.0 डिग्री सेल्सियस, जवाई डैम में 14.0 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.0 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.6 डिग्री सेल्सियस और फलोदी में पारा 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने के ​साथ ही लोगों को कंपकपी भी महसूस हो सकती है।