असम के जैविक उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल बाजार, गुवाहाटी में बड़ा सम्मेलन
असम के जैविक उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल बाजार, गुवाहाटी में बड़ा सम्मेलन
(सभी तस्वीरें- हलधर)गुवाहाटी। एपीडा के द्वारा गुवाहाटी में जैविक सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य असम के खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना था। इस सम्मेलन में 30 से अधिक निर्यातक, 9 आयातक और लगभग 50 किसान उत्पादक कंपनियां ने भाग लिया। गौरतलब है कि असम में जोहा चावल, केला, अनानास, संतरा, असम नींबू, जैविक अदरक, हल्दी, काली मिर्च सहित बागवानी और अन्य जैविक उत्पादों का उत्पादन होता है।