किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले, बारिश से फसल चौपट

नई दिल्ली 05-Nov-2025 03:11 PM

किसानों पर आफत बनकर बरसे ओले, बारिश से फसल चौपट

(सभी तस्वीरें- हलधर)

राजस्थान के बारिश और ओले किसानों पर आफत बनकर बरसे, जिससे धान उत्पादक जिलों में धान की फसल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। आसमानी आफत ने गंगानगर और हनुमानगढ़ में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा, जिससे किसान मायूस हैं। वहीं, इससे पहले अक्टूबर के अंत में हुई बारिश ने बूंदी जिले में धान की फसल चौपट दी थी। हालांकि, बारिश के बाद राहत की बात ये है कि अब मौसम में बदलाव नज़र आएगा। प्रदेश में आज बुधवार से मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी हवा चलनी शुरू होगी। इससे तापमान में गिरावट होगी और सर्दी बढ़ने लगेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 4 नवंबर को राजस्थान के कुछ जिलों में बादल छाए और दिन में हल्की बारिश के साथ कुछ जगह ओले भी गिरे। 

पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, कोटा, करौली, बारां, अजमेर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। हनुमानगढ़ और चूरू में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में तूफानी बारिश के साथ छोटे-छोटे आकार के ओले गिरे। मौसम के इस बदलाव के बाद राज्य में ठंडक और बढ़ गई है। 

सिरोही का तापमान रहा सबसे कम

राज्य में 4 नवंबर को सबसे ज्यादा ठंडा दिन सिरोही जिले में रहा, जहां अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 4.8 डिग्री गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, कोटा में 28.7, अलवर में 29.8, अजमेर में 28, बारां में 27.4 दौसा में 28.1, करौली में 26.5, प्रतापगढ़ में 28.9, डूंगरपुर में 26.2, झुंझुनूं में 27.4, पाली में 28.5, गंगानगर में 32.7, हनुमानगढ़ में 30.9, जोधपुर में 31.3, बीकानेर में 33.8 और जैसलमेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

पारा गिरेगा, रात में बढ़ेगी सर्दी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर बुधवार को खत्म हो जाएगा। इसके बाद अब उत्तर से बफीर्ली हवा फिर से चलने लगेगी। इससे मैदानी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में पारा गिरेगा और सुबह-शाम की सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने राजस्थान में गुरुवार देर शाम से उत्तरी हवा चलने की संभावना जताई है। इससे अगले 24 से 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान प्रदेश के कई जिलों में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। प्रदेश में शेखावाटी अंचल के अलावा जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में उत्तरी हवा चलने के साथ ही रात में सर्दी बढ़ने लगेगी।

 


ट्रेंडिंग ख़बरें