कृषि महाविद्यालय में प्रतियोगी शाखा शुरू

नई दिल्ली 18-Apr-2023 04:23 PM

कृषि महाविद्यालय में प्रतियोगी शाखा शुरू (सभी तस्वीरें- हलधर)

नागौर। कृषि महाविद्यालय के पुस्तकालय में कम्पटीशन शाखा की स्थापना की गई। इस शाखा का उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ रामदेव सुतलिया ने फीता काटकर किया। पुस्तकालय प्रभारी डॉ विकास पावडिया ने बताया कि इस कॉम्पिटिशन शाखा में प्रशासनिक सेवाओं, बैंकिंग, कृषि, सभी समसामयिकी पत्र पत्रिकाएं, रोजग़ार समाचार सहित सभी प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं से संबंधित का संग्रह विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है । प्रोफ़ेसर महेश पूनिया ने विद्यार्थियों को कंप्टीशन परीक्षाओं में अपना परचम लहराने का आह्वान किया। अधिष्ठाता डॉ सुतलिया ने बताया कि विद्यार्थियों की रुचि को देखते पुस्तकालय का विस्तार कर इसे लंबे समय तक खोलने पर विचार किया जाएगा। इस मौक़े पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ मंजू चौधरी, डॉ रेखा, डॉ शक्ति, डॉ शीतल राज ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धाओं में सफलता हासिल करने के लिए मोटिवेट किया। कम्पिटिशन शाखा की स्थापना के साथ पुस्तकालय सहायक के कक्ष का भी उद्घाटन किया गया ।


ट्रेंडिंग ख़बरें