एसकेआरएयू में बांधे परिंडे और चुग्गा पात्र (सभी तस्वीरें- हलधर)
बीकानेर। अत्यधिक गर्मी में पक्षियों के संरक्षण के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में परिंडा और चुग्गा पात्र बांधने का अभियान शुरू किया गया। कुलपति डॉ अरूण कुमार, कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में दो दर्जन से ज्यादा परिंडे और चुग्गा पात्र पेड़ों पर बांधे गए। परिंडों को पानी से और चुग्गा पात्र को चुग्गा डालकर भरा गया। कुलपति डॉ अरूण कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर काफी हरा भरा है। यहां कई प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। अत्यधिक गर्मी में पक्षियों को पीने के लिए पानी मुहैय्या कराने को लेकर परिंडे बांधे गए हैं। साथ ही चुग्गा पात्र भी लगाए गए हैं।