पारितोषिक वितरण के साथ वार्षिक महोत्सव लहर सम्पन्न (सभी तस्वीरें- हलधर)
उदयपुर। मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर-2024 का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और पारितोषिक वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी एपीयूएटी के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृती चिन्ह प्रदान किए। इस मौके पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एमएल ओझा ने महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की डॉ. सुमन ताकर ने बताया कि रंगोली में काव्या, पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी राव, एकल गान में सौरभ नोगीया, एकल नृत्य में रिया वैष्णव, युगल गान में केशव, सौरभ, युगल नृत्य में सौरभ- सुनीता और समूह नृत्य में कुलिशा प्रथम स्थान पर रहे। इस मौके पर विश्विद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरए कौशिक, कुलसचिव डॉ. बीडी. कुमावत, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. एमके. महला, महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा, डॉ. बीके. शर्मा, डॉ. एके. गुप्ता ,डॉ. एचके. वरडिया, सोम शेखर व्यास, वीपी.शर्मा भी मौजूद रहे।