आरसीए के 11 छात्र आईसीएआर में चयनित

नई दिल्ली 30-Apr-2024 04:36 PM

आरसीए के 11 छात्र आईसीएआर में चयनित (सभी तस्वीरें- हलधर)

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के 11 विद्यार्थियों का आईसीएआर में विभिन्न पदों पर चयन हुआ । महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ  लोकेश गुप्ता ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 7 विद्यार्थियों का विषय विशेषज्ञ और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। वहीं, 4 विद्यार्थियों का चयन नेशनल फ र्टिलाईजर लिमिटेड में सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के पद पर चयन हुआ है। विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ  अजित कुमार कर्नाटक ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी है। महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ रामहरि मीणा ने बताया कि विद्यार्थी प्रकाश चन्द गुर्जर, राजाराम बुनकर, विनोद कुमार और कालूराम का चयन एसएमएस के पद पर हुआ। जबकि ,ओम प्रकाश चैधरी, गौतम चौपड़ा और मीनाक्षी मीणा का चयन वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी के पद पर हुआ। एनएफएल  में सुमित कुमार, विमल कुमार, लक्ष्मण और मनीष तंवर का सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक के पद पर चयन हुआ है 


ट्रेंडिंग ख़बरें