11 जनवरी तक चलेगी ऑनलाइन प्रतियोगिता, पीएम मोदी से संवाद का मिलेगा मौका
11 जनवरी तक चलेगी ऑनलाइन प्रतियोगिता, पीएम मोदी से संवाद का मिलेगा मौका
(सभी तस्वीरें- हलधर)जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवादात्मक कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा 2026’ के लिए प्रदेशभर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। आदेश के अनुसार 11 जनवरी 2026 तक वेबसाइट पर बहुविकल्पीय प्रश्न ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में चुने गए विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा पे चर्चा 2026 में शामिल होंगे। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन सहभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। राजस्थान में सभी राजकीय और निजी विद्यालयों के लिए न्यूनतम पंजीकरण लक्ष्य तय किया गया है। विद्यालय का स्तर न्यूनतम पंजीकरण लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक 150 प्रतिभागी और उच्च प्राथमिक में 50 प्रतिभागी शामिल है।