एसकेआरएयू में दशक बाद कैंपस प्लेसमेंट शुरू

नई दिल्ली 23-Apr-2024 03:14 PM

एसकेआरएयू में दशक बाद कैंपस प्लेसमेंट शुरू (सभी तस्वीरें- हलधर)

बीकानेर। एसकेआरएयू के संघटक कॉलेजों में दशक बाद कैंपस प्लसमेंट शुरू हुए है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूण कु मार ने बताया कि कृषि महाविद्यालय बीकानेर में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत की। जिसमें40 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी. के. यादव ने बताया कि इस प्लेसमेंट के लिए घरडा केमिकल्स के जोनल मैनेजर मार्केटिंग डॉ. एल. के. दाधीच और एरिया सेल्स इंचार्ज अनिल ढाका ने कंपनी प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहकर कम्पनी मानकानुसार लिखित परीक्षा करवाई और ग्रुंप चर्चा का आयोजन किया। कंपनी अब जल्द ही स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाएगी।


ट्रेंडिंग ख़बरें