हार के जीतना ही असली जीत (सभी तस्वीरें- हलधर)
बीकानेर। एसकेआरएयू बीकानेर में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथी राजुवास के कुलपति डॉ. सतीश के गर्ग ने कहा कि हार के जीतना ही असली जीत है। स्टूडेंट्स जिस भी फील्ड में जाएं , वहां जुनून के साथ काम करें। जीवन में हार-जीत ज्यादा मायने नहीं रखती है और सफलता को कोई शॉटकट नहीं होता है। परिश्रम, मेहनत और लगन के साथ पाई सफलता का अनुभव ही कुछ ओर होता है। उन्होने कहा कि हार के जीतना ही असली जीत होती है। कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के कु लपति डॉ. अरूण कुमार ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स अन्य गतिविधियों के साथ शिक्षा में भी सर्वोत्तम देकर विश्वविद्यालय, अपने गांव-शहर के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करें। इस मौके पर कुलपति ने खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडयि़ों को भी खेल सुविधा प्रदान करने की बात कही। समारोह को डीटी कॉलेज कानपुर के पूर्व अधिष्ठाता प्रो.सीपी सचान, आर.एस.एम.कॉलेज धामपुर बिजनौर के सह आचार्य डॉ ओम प्रकाश मोर्य और कायक्रम संयोजक डॉ वीर सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस यूथ फेस्टिवल में कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चाँदगोठी, मंडावा, बीकानेर के अलावा आईएबीएम और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। वहीं, अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित भी किया।