खेती-किसानी से रूबरू होगें कृषि स्नातक छात्र

नई दिल्ली 13-Aug-2024 02:49 PM

खेती-किसानी से रूबरू होगें कृषि स्नातक छात्र (सभी तस्वीरें- हलधर)

शाहपुरा। कृषि विज्ञान केंद्र,शाहपुरा पर कृषि महाविद्यालय, भीलवाड़ा के कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के 23 छात्र खेती किसानी से रूबरू होंगे। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सीएम. यादव ने बताया कि स्टूडेंट रेडी कार्य क्रम के तहत कृषि महाविद्यालय के छात्र 63 दिन तक ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र और प्रगतिशील कृषकों के खेतों पर खेती बाड़ी का अनुभव प्राप्त करेंगे। ताकि, कृषि की प्रायोगिक जानकारी हो सके। स्टूडेंट रेडी कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राजेश जलवानिया ने बताया की छात्रों से केंद्र पर प्रायोगिक कार्य और किसानो के खेतो का भ्रमण भी कराया जायेगा। गौरतलब है कि स्टूडेंट रेडी कार्यक्रम कृषि स्नातक की डिग्री के लिए आवश्यक होता है।


ट्रेंडिंग ख़बरें