दीक्षारंभ जीवन की नई दिशा का प्रारंभ
(सभी तस्वीरें- हलधर)कोटा। कृषि महाविद्यालय में कृषि स्नातक के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम शुरू हुआ। दो सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलगुरू डॉ. विमला डंूकवाल ने किया। इस मौके पर कुलगुरू ने कहा कि दीक्षारंभ जैसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों केजीवन को नई दिशा मिलती है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके जैन ने बताया कि दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉलेज की शैक्षिक और सह-शैक्षिक गतिविधियों से परिचित कराना है। कार्यक्रम को निदेशक कृषि शिक्षा डॉ. जितेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।