आंवले की खेती करना चाहते हैं- तैयारी और लगाने का उचित समय बतावें

नई दिल्ली 13-Aug-2024 02:32 PM

आंवले की खेती करना चाहते हैं- तैयारी और लगाने का उचित समय बतावें (सभी तस्वीरें- हलधर)

पाठक। हम आंवले की खेती करना चाहते हैं। खेत की तैयारी और लगाने का उचित समय बतावें।
मदन मोहन, जयपुर
हलधर टाइम्स। आप आंवले की खेती करना चाहते हैं तो इसकी बुवाई के लिए उचित समय जुलाई से अक्टूबर माह तक है। उचित समय पर पौधों को लगाते ही एक से डेढ़ बाल्टी पानी पौधों में अवश्य डालें। बीज रोपण और नर्सरी से पौधे मंगवाकर इसकी खेती की जा सकती है। गुणवत्ता की दृष्टि से पौधे नर्सरी से लाकर लगाना ही सर्वाधिक उपयुक्त है।
पाठक। मैं हर साल तिल की फसल लेता हूूॅ। लेकिन, खेत में फसल के साथ खरपतवार भी काफी उगते है। इनका नियंत्रण कैसे किया जा सकता है ?
दुलीचंद, बनेठा, टोंक