पपीते की फसल ली है। पौधों की पत्तियां अपने आकार से छोटी लग रही है। (सभी तस्वीरें- हलधर)
पाठक। पपीते की फसल ली है। पौधों की पत्तियां अपने आकार से छोटी लग रही है। साथ ही, सिमट भी रही है। इसका क्या कारण है। कृपया उपाय बताएं।
लादूराम , सिरोही
हलधर टाइम्स। आपके द्वारा फसल के बताएं गए लक्षण लीफ कर्ल और मौजेक रोग के लग रहे है। यह विषाणु जनित रोग है। रोग के प्रकोप से पौधे की वृद्धि रूक जाती है और पत्तियां गिर जाती है। नई पत्तियों पर चितकबरापन और सिकुडऩ सबसे पहले दिखाई पड़ता है। ऐसी पत्तियां आकार में छोटी, विकृत और लता तन्तु जैसी हो जाती है। रोग नियंत्रण के लिए रोगी पेड़ को बगीचें से उखाड़ कर नष्ट कर दे। कीटनाशी डाइमिथोएट 30 ईसी अथवा मिथाइल डिमेटोन 25 ई सी एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोलकर 15 दिन के अन्तर पर छिड़काव करें। यदि फल लग रहे है तो मैलाथियॉन 50 ईसी 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।