पाठक। शिमला मिर्च की खेती करना चाहता हूँ। नर्सरी के बारे में जानकारी दें

नई दिल्ली 06-Aug-2024 01:22 PM

पाठक। शिमला मिर्च की खेती करना चाहता हूँ। नर्सरी के बारे में जानकारी दें (सभी तस्वीरें- हलधर)

पाठक। शिमला मिर्च की खेती करना चाहता हूँ। इसकी नर्सरी तैयार करने के बारे में जानकारी दे। साथ ही, बीजोपचार के बारे में भी बताएं। 
श्योजीराम माली, फागी, जयपुर
हलधर टाइम्स। शिमला मिर्च खेती के लिए  3 गुणा 1 मीटर आकार में जमीन के सतह से ऊपर उठी क्यारियाँ बनानी चाहिये। इस तरह से 5-6 क्यारी 1 हैक्टयर क्षेत्र के लिये पर्याप्त रहती है। प्रत्येक क्यारी में 2-3 टोकरी गोबर की अच्छी सड़ी खाद डालनी चाहिए। मृदा को उपचारित करने के लिये 1 ग्राम कार्बेण्डाजिम को प्रति लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करना चाहिये। प्रति हैक्टयर 1 किग्रा बीज पर्याप्त रहता है। बीजोपचार, कैप्टॉन अथवा कार्बेण्डाजिम 2.5 ग्राम प्रति किग्रा बीज दर से उपयोग करें। कतार की दूरी 10 सेमी रखे।  बीज बुवाई के बाद गोबर खाद और मिट्टी के मिश्रण से ढ़ककर झारे की सहायता से हल्की सिंचाई करें। संभव हो तो क्यारी को पुआल अथवा सूखी घास से कुछ दिन के लिये ढक देना चाहिये।