पपीता के फल पकने से पूर्व ही गिर रहे हैं। साथ ही, काले भी हो रहे हैं।
पपीता के फल पकने से पूर्व ही गिर रहे हैं। साथ ही, काले भी हो रहे हैं।
(सभी तस्वीरें- हलधर)रामाराम चौधरी, जालौर
हलधर टाइम्स। आपने बताया है कि फल पके बिना ही गिर रहे हैं। ऐसा पपीता में फल सडऩ रोग के कारण होता हैं। यह कवक जनित रोग हैं। यह रोग फल लगने से लेकर पकने तक लगता है । जिसके कारण फल पकने से पहले ही गिर जाते हैं। नियंत्रण के लिए कॉपर आक्सीक्लोराइड 2.0 ग्राम प्रति लीटर पानी अथवा मैन्कोजेब 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से रोग में कमी आती है।