मूली किस्म पूसा चेतकी की बुवाई

नई दिल्ली 26-Sep-2024 02:23 PM

मूली किस्म पूसा चेतकी की बुवाई

(सभी तस्वीरें- हलधर)


नरसिंह लाल, जयपुर
हलधर टाइम्स।
आप अक्टूबर माह तक मूली की इस किस्म की बुवाई कर सकते है। मूली की बुवाई के लिए बीज दर 10-12 किलोग्राम प्रति हैक्टयर रखे। मेड़ से मेड़ की दूरी 30-40 सेमी. और पौधे से पौधे की दूरी 8-10 सेमी रखे। बुवाई से पूर्व 20 किलो नत्रजन, 48 किलो फास्फोरस और इतनी ही मात्रा में पोटाश प्रति हैक्टयर की दर से देंवे। जड़ बनते समय 25 किलो नत्रजन छिड़क कर देंवे।